एलआई एजेंट पर किया सुअर ने जान लेवा हमला
बागेश्वर के हिरमोली गांव में एक जंगली सुअर ने 53 वर्षीय LIC एजेंट जगदीश पांडे पर जानलेवा हमला कर दिया। सुअर ने उनके गर्दन पर गहरा जख्म किया। ग्रामीणों ने उन्हें सड़क तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस से...

बागेश्वर, संवाददाता धरमघर रेंज के हिरमोली गांव में जंगली सुअर ने एलआईसी एजेंट पर जानलेवा हमला कर दिया। उस वक्त वह खेत में काम कर रहे थे। सुअर ने उनके गर्दन पर गहर जख्म कर दिया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर को वहां भगा दिया। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद वन कर्मी भी अस्पताल पहुंचे। घायल का हाल जाना। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हिरमौली निवासी 53 वर्षीय एलआईसी एजेंट जगदीश पांडे पुत्र देवेंद्र पांडेय पर सोमवार की सुबह आठ बजे जंगली सुअर ने हमला किया।
उस वक्त वह 100 मीटर दूर खेत पर काम कर रहे थे। सुअर ने उनके गर्दन में गहरा जख्म कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने उन्हें सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार कर रहे डॉ. शुक्ला ने बताया की उनके गर्दन में पूरा मांस निकला है। उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण सुरेश सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे अपनी स्कूलों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। जिससे उनको खतरा बना है। उन्होंने वन विभाग से इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। इधर रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि फॉरेस्टर को अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायल को मुआवजा दिाया जाएगा। इधर 108 के जिला प्रभारी संतोष बिष्ट ने बताया कि मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।