Chaitra Navratri huge crowd in temples Uttarakhand devotees also performed puja at home चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तराखंड के मंदिरों में भारी भीड़, घरों में भी भक्तजनों ने की पूजा-अर्चना, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chaitra Navratri huge crowd in temples Uttarakhand devotees also performed puja at home

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तराखंड के मंदिरों में भारी भीड़, घरों में भी भक्तजनों ने की पूजा-अर्चना

  • चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को जिला मुख्यालय से गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, झूलाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी सहित अन्य इलाकों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समुद्धि की कामना की।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 30 March 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तराखंड के मंदिरों में भारी भीड़, घरों में भी भक्तजनों ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड में चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देहरादून,रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश आदि शहरों में मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना करने को जुटे रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया।

चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रुद्रपुर में विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां वैष्णो माता मंदिर, अटरिया देवी मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, मां चौमुंडा मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, काली माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों ने श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।

नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में फल, चुनरी, नारियल और मिठाई अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही घरों में भक्तों ने विधि-विधान से कलश स्थापना कर हवन और यज्ञ किया। शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी नारद व ओमप्रकाश ने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से माता की आराधना करते हैं।

दिनभर मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नवरात्र के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास देखने लायक रहा। मंदिरों में माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। शहरभर में देवी भक्ति की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से माता की आराधना की।

पिथौरागढ़ में चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को जिला मुख्यालय से गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, झूलाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी सहित अन्य इलाकों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समुद्धि की कामना की।

शहर के उल्का मंदिर, चंडिका घाट, मां कामाख्या, कोकिला देवी, गुरना माता मंदिर, वरदानी सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई। लोगों ने विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना का यह सिलसिला दिनभर जारी रहा।

उधमसिंहनगर जिले में सितारगंज में नवरात्रि के प्रतिपदा को मंदिरों में सुबह से भीड़ लगी रही। लोगों ने मां की पूजा अर्चना की। लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। सितारगंज के सनातन धर्म मंदिर, मौनी बाबा मंदिर, प्राचीन भूमिया देवी मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा ज्योति पीठ में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पर्वतीय समाज के लोगों ने मंदिर में हरेला बोया।

भक्तों ने व्रत किये हुए हैं। तो दूसरी ओर, अल्मोड़ा में चैत्र नवरात्र के पहले दिन घरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। नंदा देवी, उल्का देवी, पाताल देवी, कसारदेवी आदि मंदिर माता के जयकारों से गूंजायमान रहे। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद मांगा। साथ ही मंदिरों में भजन कीर्तन भी हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।