College Volunteers Asmita Rawat and Nidhi Selected for NSS National Integration Camp in Chandigarh राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो छात्राएं चयनित, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsCollege Volunteers Asmita Rawat and Nidhi Selected for NSS National Integration Camp in Chandigarh

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो छात्राएं चयनित

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो छात्राएं चयनित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो छात्राएं चयनित

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 6 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो छात्राएं चयनित

महाविद्यालय की स्वयंसेवी अस्मिता रावत और निधि का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हुआ है l यह शिविर पांच से 11 फरवरी तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली (पंजाब) में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में उत्तराखंड से कुल 20 स्वयंसेवियों का चयन हुआ है, जिनमें कर्णप्रयाग महाविद्यालय की बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अस्मिता रावत और निधि भी शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के शिविर में प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा व डॉ. चंद्रमोहन जन्स्वान ने बताया कि शिविर में छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह अनुभव न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा बल्कि राज्य और महाविद्यालय का नाम भी रोशन करेगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हिना नौटियाल ने कहा कि दोनों छात्राएं पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।