निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 15 मई को
15 मई को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। विधायक अनिल नौटियाल इस शिविर का...

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) में 15 मई को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेलनगर देहरादून की ओर से कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसजीआरआर के प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लम डोभाल डोभाल ने बताया कि शिविर का उदघाटन विधायक अनिल नौटियाल करेंगे। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, हृदयरोग विशेषज्ञ, आईवीएफ विशेषज्ञ, फिजीशियन, शिशुरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, मनोरोग विभाग, हड्डी एवं जोड़रोग विशेषज्ञ, दंतरोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूतिरोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ तथा फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद रहेंगे। रागियों की निःशुल्क ईसीजी जांच, ब्लड शुगर जांच एवं ब्लड प्रैशर जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।