नैनीसैंण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया
नैनीसैंण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया नैनीसैंण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया नैनीसैंण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया

अटल उत्कृष्ट जीआईसी नैनीसण में प्रावि और इंटर कॉलेज का सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रावि नैनीसैंण में कक्षा एक में सात बच्चों ने प्रवेश लिया, जबकि जीआईसी में कक्षा छह में नौ और कक्षा नौ में सात छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। मुख्य अतिथि एससीईआरटी देहरादून के प्रवक्ता रविदर्शन तोपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विभाग की शिक्षा सम्बंधित गतिविधियों, नई शिक्षा नीति और विषय चयन आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जगदीश कंडवाल ने अतिथियों का स्वागत किया कर नवप्रवेशी छात्रों को विद्यालयीय परिवेश और छात्रों उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर विशिष्ट अतिथि यदुवीर बिष्ट, प्रावि नैनीसैंण की प्रधानाध्यापिका श्वेता रावत, गिरधारी गुसाईं, डा. प्रवीण शर्मा, सूरजमल सेंजवाल थे। बीईओ विनोद सिंह ने छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।