Preparations for Smooth Char Dham Yatra CCTV Safety Measures Emphasized होटलों और दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsPreparations for Smooth Char Dham Yatra CCTV Safety Measures Emphasized

होटलों और दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश

चारधाम यात्रा के सफल संचालन की तैयारी के तहत कर्णप्रयाग में एक बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने होटल व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने और वाहनों की पार्किंग को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 24 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
होटलों और दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश

आगामी चारधाम यात्रा के सकुशल और सुचारू संचालन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कर्णप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने कर्णप्रयाग के व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के बैठक की। उन्होंने होटल व्यवसायियों और व्यापारियों दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायी सुरक्षा की दृष्टि से अपने रिसेप्शन और किचन क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। होटलों में ठहरने वाले यात्रियों के वाहनों को उचित स्थान पर ही पार्क करवाया जाए ताकि मुख्य सड़क पर यातायात बाधित न हो। सभी प्रतिष्ठानों/होटलों में कमरों के किराए और खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट प्रमुखता से प्रदर्शित करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। दुकानों का सामान फुटपाथ या सड़क पर रखकरअतिक्रमण न करें। जिससे पैदल चलने वालों के लिए मार्ग सुगम रहे और यातायात सुचारू रूप से चल सके। चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

होटलों/प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करवाएं। होटलों में आने वाले आगंतुकों का विवरण आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। आगामी चार धाम यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की, ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।