होटलों और दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश
चारधाम यात्रा के सफल संचालन की तैयारी के तहत कर्णप्रयाग में एक बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने होटल व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने और वाहनों की पार्किंग को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों...

आगामी चारधाम यात्रा के सकुशल और सुचारू संचालन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कर्णप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने कर्णप्रयाग के व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के बैठक की। उन्होंने होटल व्यवसायियों और व्यापारियों दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायी सुरक्षा की दृष्टि से अपने रिसेप्शन और किचन क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। होटलों में ठहरने वाले यात्रियों के वाहनों को उचित स्थान पर ही पार्क करवाया जाए ताकि मुख्य सड़क पर यातायात बाधित न हो। सभी प्रतिष्ठानों/होटलों में कमरों के किराए और खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट प्रमुखता से प्रदर्शित करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। दुकानों का सामान फुटपाथ या सड़क पर रखकरअतिक्रमण न करें। जिससे पैदल चलने वालों के लिए मार्ग सुगम रहे और यातायात सुचारू रूप से चल सके। चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
होटलों/प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करवाएं। होटलों में आने वाले आगंतुकों का विवरण आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। आगामी चार धाम यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की, ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।