Robust Security Measures in Place for Badrinath and Hemkund Sahib Pilgrimage बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 158 स्थानों पर‌ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsRobust Security Measures in Place for Badrinath and Hemkund Sahib Pilgrimage

बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 158 स्थानों पर‌ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग पर 158 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चार एसडीआरएफ, दो एनडीआरएफ, चार डीडीआरएफ और दो जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 29 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 158 स्थानों पर‌ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले में यात्रा मार्ग पर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस ने इस वर्ष यात्रा मार्ग के 158 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की है। जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग को 19 सेक्टरों में बांटते हुए सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिनकी ओर से बाइक के माध्यम से यात्रा मार्ग की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए गौचर, लंगासू, पीपलकोटी और गोविंदघाट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग के गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ सहित अन्य 31 स्थानों पर सभी सीमित संख्या में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चमोली में यातायात के सुचारु संचालन के लिए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जहां पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ चार एसडीआरएफ, दो एनडीआरएफ, चार डीडीआरएफ और दो जल पुलिस की टीमें भी यात्रा मार्ग पर तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा के दौरान जनपद में जहां 121 आउट डोर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर वर्तमान तक 93 सीसीटीवी कैमरे स्टॉल कर दिए गए हैं। जबकि, 65 अन्य कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है।

.......................

बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन टीम की तैनाती

जनपद में प्रशासन की ओर से चिन्हित नौ भूस्खलन क्षेत्रों पर सुरक्षा और सुगम यातयात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसे भूस्खलन जोन की यात्रा के दौरान लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन टीम की तैनाती की गई है। जिनके माध्यम से ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।