जली बच्ची का जिला चिकित्सालय में सफल उपचार
गोपेश्वर, संवाददाता। जोशीमठ ब्लॉक की तीन साल की जली हुई बालिका का जिला चिकित्सालय में

जोशीमठ ब्लॉक की तीन साल की जली हुई बालिका का जिला चिकित्सालय में सफल उपचार किया गया। 28 जनवरी को 30 प्रतिशत जली हुई अवस्था में बालिका को परिजन अस्पताल लाए, जहां इमरजेंसी सेवा में भर्ती कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि सर्जरी विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बालिका का मनोयोग से उपचार किया, जिसके बाद उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ। सफल इलाज के बाद बालिका को बेहतर स्वास्थ्य स्थिति में घर भेज दिया गया। इस उपचार में सर्जन डॉ. नीरज पिमोली, सर्जन डॉ. दीपक नेगी, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। आयुष्मान भारत योजना के तहत बालिका का इलाज निशुल्क किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।