बाइक की टक्कर दो घायल, एक घायल रेफर
टनकपुर। गत रात्रि पूर्णागिरि मार्ग में नायकगोठ के निकट बाइक ने पैदल चलते राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर 108

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में नायकगोठ के निकट बाइक ने पैदल चलते राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि मार्ग के नायकगोठ के समीप बाइक ने पैदल चलते राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में नायकगोठ निवासी 70 वर्षीय हयात सिंह पुत्र गौरी सिंह एवं वाहन चालक नयागोठ निवासी 18 वर्षीय गौरव सक्सेना पुत्र सौरभ सक्सेना घायल हो गए। सूचना पर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। डॉ. उमर ने बताया कि बुजुर्ग हयात सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि गौरव सक्सेना का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।