निर्वाचन को गंभीरता से लें सभी अधिकारी: डीएम
- निकाय चुनाव को लेकर हुई कार्यशाला में डीएम ने निर्देश दिएनिर्वाचन को गंभीरता से लें सभी अधिकारी: डीएमनिर्वाचन को गंभीरता से लें सभी अधिकारी: डीएमनिर

चम्पावत, संवाददाता। डीएम नवनीत पांडेय ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा है। निकाय चुनाव को लेकर हुई कार्यशाला में उन्होंने अधिकारियों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारियों की कार्यशाला हुई। डीएम ने अधिसूचना जारी होते ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक चिह्नों के आवंटन आदि के बारे में जानकारी हासिल करने को कहा। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की उदासीनता और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पालिका में दर्ज मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत में दर्ज न हो, इसके लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर जीवन कलौनी ने नामांकन पत्र भरने, प्रत्याशियों की आयु सत्यापन, नामांकन पत्र अस्वीकृत करने, मतपत्र और पेटियां, मतदान तथा मतदान का स्थगन मत आदि जानकारियां दीं। कार्यशाला में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, चम्पावत के एसडीएम सौरभ असवाल, लोहाघाट की रिंकू बिष्ट, टनकपुर के आकाश जोशी, पाटी के नितेश डांगर, एसटीओ सीमा बंगवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।