Wife took horrifying step in dispute with husband both safe daughter leg got cut Sitamadhi Bihar पति से विवाद में पत्नी ने लिया खौफनाक स्टेप, दोनों सलामत पर बेटी का कट गया पैर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWife took horrifying step in dispute with husband both safe daughter leg got cut Sitamadhi Bihar

पति से विवाद में पत्नी ने लिया खौफनाक स्टेप, दोनों सलामत पर बेटी का कट गया पैर

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से विवाद हुआ था। इसके बाद बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी, एसंSun, 11 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
पति से विवाद में पत्नी ने लिया खौफनाक स्टेप, दोनों सलामत पर बेटी का कट गया पैर

बिहार के सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन के महेसौल गांव के समीप शनिवार को एक मां अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को बचा लिया गया। लेकिन बच्ची का पैर कट गया। पति से विवाद के बाद महिला ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घायल बच्ची का इलाज कराया जा रहा है।

वहां मौजूद लोगोंने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची डायल 112 के जवान ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला की पहचान मोतिहारी निवासी संजीव रंजन की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गयी है।

ये भी पढ़ें:आधी रात घर में सोई लड़की की गला रेतकर हत्या, मां-भाई दूसरे कमरे में सोते ही रहे

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से विवाद हुआ था। इसके बाद बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। स्थानीय लोगों को शक हो गया। बचाने के लिए कुछ लोग भागकर पहुंचे और मालगाड़ी के आगे से उसे खींचा। इस आपाधापी में बच्ची ट्रेन के चपेट में आ गयी और उसका पैर कट गया। महिला के मोबाइल से उसकी पहचान हुई और उसके पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी गयी। पति ने पहुंचकर पूरी बात बताई। स्थानीय लोगों ने महिला को ऐसा कदम उठाने के लिए डांट भी लगाई।

ये भी पढ़ें:जिंदा जल गई 5 साल की बेटी, बेटा झुलसा; बिहार के इस जिले में काल बना बिजली का तार

महिला के पति ने बताया कि घर में विवाद हुआ था। इसके बाद वह गुस्सा होकर मोतिहारी के बखरी कल्याण गांव जाने के लिए निकली थी। उधर, डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची स्थिति गंभीर बनी हुई है। बच्ची को पैर कटकर अलग हो गया है। उसका इलाज डॉक्टरों की टीम की देखरेख में किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में हर्ष फायरिंग ने ले ली छात्र की जान, एक घायल; मचा कोहराम
ये भी पढ़ें:हल्दी समारोह से लौट रही महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर ईंट से सिर पर वार