Rajasthan uncertainty prevailed overnight in border areas Barmer and Jaisalmer situation became normal in the morning राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रात भर रही अनिश्चितता, सुबह से माहौल सामान्य, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan uncertainty prevailed overnight in border areas Barmer and Jaisalmer situation became normal in the morning

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रात भर रही अनिश्चितता, सुबह से माहौल सामान्य

पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रातभर अनिश्चितता का माहौल रहा। हालांकि रविवार को अधिकांश शहरों व कस्बों में हालात सामान्य दिनों की तरह रहे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर। भाषाSun, 11 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रात भर रही अनिश्चितता, सुबह से माहौल सामान्य

पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रातभर अनिश्चितता का माहौल रहा। हालांकि रविवार को अधिकांश शहरों व कस्बों में हालात सामान्य दिनों की तरह रहे। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शनिवार रात को ‘ब्लैकआउट’ रहा और जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

जैसलमेर के रहने वाले रेवंत सिंह के अनुसार, ड्रोन आदि की गतिविधि पहले की दो रातों की तुलना में कहीं कम रही। उन्होंने बताया कि बीती रात पूरी तरह से तो सामान्य नहीं थी क्योंकि आसमान में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। उन्होंने इसे घोषित संघर्ष विराम का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर में गुरुवार व शुक्रवार रात को पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राज्य में शनिवार को कई जगह ड्रोन के मलबे और मिसाइल जैसी वस्तुएं बरामद की गईं।

शनिवार शाम को संघर्ष विराम की घोषणा से सीमावर्ती इलाकों के लोग कुछ आश्वस्त नजर आए और स्थिति सामान्य होने लगी।

जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को बाजार फिर से खुल गए और बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा वापस ले ली गई। जैसलमेर और जोधपुर में भी ‘ब्लैकआउट’ की अवधि कम कर दी गई।

हालांकि, रात होते होते संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें आने के बाद सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ कर दिया।

सीमा के निकट झिनझिनयाली (फतेहगढ़) गांव के तारेंद्र सिंह ने कहा कि शाम को संघर्ष विराम की खबर मिली और बाजार फिर से खुल गए, लेकिन रात करीब नौ बजे फिर से आसमान में ड्रोन देखे गए। हमने विस्फोट सुने, हालांकि पिछली रात की तुलना में गतिविधि कम थी। उन्होंने कहा कि आज दिन की शुरुआत सामान्य रही। दुकानें खुली हैं, गतिविधियां सामान्य हो गई हैं और कोई डर नहीं है।

बाड़मेर में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद स्थिति सामान्य

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर की सड़कों पर रविवार को चहल-पहल रही, क्योंकि जिला प्रशासन ने क्षेत्र में सभी प्रकार की सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिए हैं। जिला अधिकारियों के अनुसार, दुकानें और बाजार अपने नियमित समय पर खुलेंगे और सार्वजनिक गतिविधियां सामान्य रूप से फिर से शुरू होंगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि कल रात क्षेत्र में किसी ड्रोन हमले या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली, जबकि, इससे पहले शनिवार रात को पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बाद क्षेत्र में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया था।