District Road Safety Meeting Strict Actions Planned Against Traffic Violations डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDistrict Road Safety Meeting Strict Actions Planned Against Traffic Violations

डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

चम्पावत में डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 29 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिएआवश्यक कदम उठाए जाएं। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्ती से चालान किया जाए। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने और सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने रोड साइड ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने तथा तेज रफ्तार की घटनाओं को कम करने के निर्देश दिए। बैठक में निगरानी के लिए तकनीकी उपायों को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग को सड़कों पर निगरानी के लिए डैश कैमरा और बॉडी कैमरा का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी अजय गणपति ने कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह विशेष अभियान के तहत वाहन जांच अभियान में तेजी लाई जाएगी। दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।