संशोधित::तीन लाख डॉलर सालाना पैकेज में हुआ सुयश का चयन
- चम्पावत निवासी सुयश मेटा कंपनी में अनुसंधान वैज्ञानिक बनेसंशोधित::तीन लाख डॉलर सालाना पैकेज में हुआ सुयश का चयनसंशोधित::तीन लाख डॉलर सालाना पैकेज मे

चम्पावत। चम्पावत के मौनपोखरी निवासी डॉ.सुयश महर मेटा में अनुसंधान वैज्ञानिक बने हैं। उन्हें सालाना तीन लाख डॉलर (2.6 करोड़ रुपया) वेतन मिलेगा। प्रतिष्ठित कंपनी मेटा में चयन होने पर लोगों ने खुशी जताई है। चम्पावत के मौन पोखरी निवासी डॉ.सुयश महर का चयन मेटा कंपनी में अनुसंधान वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। आकाशवाणी अल्मोड़ा में सहायक निदेशक पद पर तैनाता सुयश के पिता सुरेश महर ने बताया कि बीते सात अप्रैल को कार्यभार ग्रहण किया। सुयश ने दसवीं की परीक्षा चम्पावत के एबीसी अल्माटर से 10 ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की। उन्होंने 12वीं की परीक्षा हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल से 94 फीसदी अंक हासिल किए। आईआईटी जेईई एडवांस में 1387 रैंक प्राप्त करने के बाद आईआईटी रुड़की में प्रवेश लिया। सुयश को आईआईटी में 9.2 ग्रेड मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।