पूर्णागिरि क्षेत्र में हाथी की धमक, दहशत में श्रद्धालु
-बीते तीन रात से पूर्णागिरि के दो ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है हाथीपूर्णागिरि क्षेत्र में हाथी की धमक, दहशत में श्रद्धालुपूर्णागिरि क्षेत्र में ह

टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र में हाथी दिखने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में दहशत है। बीते तीन रात से पूर्णागिरि के दो ग्रामीण क्षेत्रों में एक हाथी विचरण कर रहा है। ग्रामीण और वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथी को सड़क से जंगल की ओर खदेड़ा। 15 मार्च से पूर्णागिरि का सरकारी मेला चल रहा है। इस दौरान पूर्णागिरि क्षेत्र में कई बार हाथी नजर आ चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक 18 अप्रैल की रात पूर्णागिरि क्षेत्र के जंगल से जमरानी और राजुड़ा गांव की ओर हाथी पहुंच गया। पंडित राजू तिवारी का कहना है कि सड़क से गुजरते हाथी से ग्रामीण ही नहीं मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आ-जा रहे श्रद्धालु भी दहशत में आ गए। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि वन कर्मियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। हाथी को पूर्णागिरि धाम क्षेत्र से जंगल को भगाया। इधर सोमवार सुबह करीब चार बजे हाथी को भगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।