मानवता के प्रेरणास्रोत हैं श्रीराम
चम्पावत, संवाददता। छतार स्थित श्रीराम धाम में रामकथा का आयोजन जामानवता के प्रेरणास्रोत हैं श्रीराममानवता के प्रेरणास्रोत हैं श्रीराममानवता के प्रेरणास

चम्पावत। छतार स्थित श्रीराम धाम में रामकथा का आयोजन जारी है। यहां कथा का श्रवण करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। व्यास जयराम दास ने कहा कि श्रीराम मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन के जन्म की जानकारी दी। बाद में यहां श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने शगुन आंखर का गायन किया। पुरोहित प्रयाग पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय, चंद्र प्रकाश शास्त्री, चूड़ामणि हर्बोला और यजमान हरीश पांडेय रहे। आयोजन में रमेश दास, विमला पांडेय, शांति पांडेय, पुष्पा सती, अनीता चौरसिया, कमला पंत, ऊषा सती, भगवती नैनवाल, देवकी हर्बोला, हेमा भट्ट, देवकी भट्ट आदि ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।