Sports Competition Concludes Under Chief Minister Udayman Khiladi Scheme in Lohaghat खेल में गंगा, प्रिया,शालिनी और अनुमेहा ने मारी बाजी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSports Competition Concludes Under Chief Minister Udayman Khiladi Scheme in Lohaghat

खेल में गंगा, प्रिया,शालिनी और अनुमेहा ने मारी बाजी

लोहाघाट में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। गंगा, शालिनी और अनुमेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 3 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
खेल में गंगा, प्रिया,शालिनी और अनुमेहा ने मारी बाजी

लोहाघाट। न्याय पंचायत भुमलाई में चल रही संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान गंगा, शालिनी और अनुमेहा प्रथम स्थान पर रहीं। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र कलौनी ने अध्यक्षता की। शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन प्रतियोगिता का संचालन हुआ। जिसमें शटल रन, मेडिसन बॉल थ्रो, 300 मीटर रेस,ब्रॉड जंप, बैंड रिच आदि प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में 13-14 आयु वर्ग में गंगा मंगोला, राखी मनराल, 10-11 में प्रिया,भूमि, 9,10 में शालिनी, राशि,11-12 में अनुमेहा,संध्या तथा 12-13 आयुवर्ग में आराध्या,कोमल ने क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक प्रदीप बोहरा,प्रकाश चन्द्र उपाध्याय,जीवन ओली,मीरा पंत,नवीन जोशी,सरस्वती अधिकारी,शोभा बिष्ट,रेखा टम्टा,राजेश जोशी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।