SSB Seizes 11 Lakhs from Nepali National at India-Nepal Border बनबसा में नेपाली नागरिक से बरामद किए 11 लाख रुपये, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSSB Seizes 11 Lakhs from Nepali National at India-Nepal Border

बनबसा में नेपाली नागरिक से बरामद किए 11 लाख रुपये

एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक से 11 लाख रुपये बरामद किए। नागरिक ने धनराशि के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद कस्टम विभाग ने धनराशि जब्त कर ली। यह घटना बुधवार को हुई, जब एसएसबी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 9 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
बनबसा में नेपाली नागरिक से बरामद किए 11 लाख रुपये

एसएसबी ने नेपाली नागरिक से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। नेपाली नागरिक धनराशि के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद कस्टम विभाग ने धनराशि जब्त कर ली है। भारत से अधिकतम 25 हजार रुपये ले जाने का प्रावधान है। एसएसबी 57 वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सीमा पर जवान पैनी नजर रख रहे हैं। कमांडेंट ने बताया कि बुधवार सुबह भारत नेपाल सीमा की चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एसएसबी ने नेपाली नागरिक प्रेम सौद (27) निवासी ग्राम- झल्लारी, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से कुल 11,00,500 रुपये बरामद किए। पूछताछ में प्रेम सौद ने बताया कि वह बेंगलुरु में स्वीगी कंपनी में डिलीवरी बॉय काम करता है। एसएसबी ने नेपाली युवक से दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन वह दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद एसएसबी ने धनराशि और नेपाली युवक को कस्टम विभाग को सौंप दिया। कस्टम विभाग ने धनराशि जब्त कर नेपाली युवक को छोड़ दिया। एसएसबी टीम में एसआई आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।