शिक्षकों और कर्मियों ने काला दिवस मनाया
लोहाघाट में शिक्षकों और कर्मियों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने काला फीता बांधकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता के नेतृत्व में उन्होंने यूपीएस की प्रतियां जलाई और...

लोहाघाट में शिक्षकों और कर्मियों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने बाहों में काला फीता बांधकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। मंगलवार को जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता और जिला मंत्री प्रकाश सिंह तड़ागी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाई। बाद में प्रधानमंत्री और सीएम को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दस अप्रैल को गैरसैंण में प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी आक्रोश मार्च निकालेंगे। जबकि एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करेंगे। यहां पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, हिमांशु मुरारी, जगदीश अधिकारी, इंदुवर जोशी, दीपक अधिकारी, वीरेंद्र मेहता, गोपाल कालाकोटी, डॉ. सतीश पांडेय, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, नरेश जोशी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।