बनबसा में युवक की फंदे से लटककर मौत
बनबसा में 24 वर्षीय राहुल कुमार ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। राहुल का विवाह टनकपुर निवासी सपना से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। मौत के...

बनबसा। बनबसा में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार देर रात पचपकरिया, बनबसा निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र स्व पूरन राम ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से बहार निकाला। बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल मौत की स्पष्ट वजह का पता नहीं चल पाया है। मृतक राहुल का विवाह टनकपुर निवासी सपना से हुआ था उनके दो बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।