लोहाघाट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराया
- गुमदेश के चमदेवल, जाख और जिंडी में पेयजल किल्लतलोहाघाट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहरायालोहाघाट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहरायालोहाघाट

लोहाघाट। लोहाघाट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सीमांत गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल, जाख और जिंडी गांव में पेयजल किल्लत होने लगी है। इन गांवों में जल संस्थान वाहनों के जरिए पेयजल वितरण कर रहा है। लोहाघाट ब्लॉक के चमदेवल, जाख और जिंडी गांवों में पेयजल संकट होने लगा है। इसे देखते हुए जल संस्थान ने वाहनों के जरिए गांवों में पानी का वितरण शुरू किया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लगातार स्रोतों में जल स्तर कम होने के कारण क्षेत्र में पेयजल को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। अभियंता ने बताया कि चमदेवल, जाख और जिंडी के गांवों में नियमित रूप से वाहनों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।