Young Suraj Kumar Achieves Success as Assistant Review Officer in Uttarakhand Secretariat कलीगांव के युवा सूरज कुमार बने सहायक समीक्षा अधिकारी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsYoung Suraj Kumar Achieves Success as Assistant Review Officer in Uttarakhand Secretariat

कलीगांव के युवा सूरज कुमार बने सहायक समीक्षा अधिकारी

कलीगांव के युवा सूरज कुमार उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी बने हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कलीगांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई। सूरज ने पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर एआरओ पद की परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 30 March 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
कलीगांव के युवा सूरज कुमार बने सहायक समीक्षा अधिकारी

नगर के समीप कलीगांव के युवा सूरज कुमार उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी बने। युवा की उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत नारायण राम और गृहणी बसंती देवी के पुत्र सूरज कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कलीगांव से ली। इंटरमीडिएट जीआईसी लोहाघाट से करने के बाद पीजी कॉलेज लोहाघाट स्नातकोत्तर की परीक्षा उतीर्ण की। सूरज ने पुलिस कांस्टेबल के पद में कुछ समय कार्य करते के बाद में त्याग पत्र दे दिया। जिसके बाद सूरज की सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद नियुक्ति हो गई। साथ ही सूरज ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा में टाइपिंग के लिए भी क्लालीफाई किया है। सूरज के बड़े भाई संजय जीआईसी डोबाभागू में प्रवक्ता और दूसरे भाई राकेश कुमार उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सूरज ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। सूरज की उपलब्धि पर नगर के देवेंद्र राय, प्रहलाद सिंह मेहता, योगेश मेहता, महेश राम, नीरज कुमार, लता जय कुमार, विजय कुमार आदि ने खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।