धस्माना ने आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फोटो देहरादून। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को

फोटो देहरादून। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। धस्माना ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को एक ऐसा पवित्र ग्रंथ संविधान के रूप में दिया है जिसे भारत के सभी एक सौ चालीस करोड़ लोग मानते हैं । बाबा साहब ने जो संविधान भारत को दिया है आज कुछ शक्तियां उस संविधान को बदलना नहीं बल्कि समाप्त हो करना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा कभी होने नहीं देंगे चाहे उसके लिए अपने प्राण न्यौछावर ही क्यों ना करने पडे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मदन लाल, सीपी सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश कौशल, गगन छाचर, करण गाघट, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, एसपी यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।