हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकें अफसर: महाराज
चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर जोर दिया है। उन्होंने हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने और पार्किंग...

चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत यात्रियों, वाहनों की सुरक्षा को टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर जोर
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों से हेली टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साफ किया कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा को टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर जोर दिया।
महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेलीकॉप्टर बुकिंग में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा रुट पर मनमाने पार्किंग शुल्क न वसूले जाएं, इसके लिए अधिकारी सख्त कार्रवाई करें। कहा कि पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों, वाहनों की सुरक्षा, निगरानी को टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ऑनलाईन, ऑफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था की है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाईन, ऑफलाईन पंजीकरण, मोबाईल एप से पंजीकरण के साथ साथ इस वर्ष आधार नम्बर से भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है।
पिछले साल की तरह इस साल भी हरिद्वार, ऋषिकेश और हर्बटपुर में ऑफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में स्टेट लेवल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। ये 24 घंटे संचालित रहेगा। टूरिज्म हेल्प लाईन नम्बर 0135-1364 संचालित है। इसके अलावा किसी भी जानकारी को फोन नम्बर 0135-2552627, 2559898 से संपर्क किया जा सकता है।
बसों का भी किया गया इंतजाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने ऋषिकेश में 2000 बसों, हरिद्वार में 600 बसों और हर्बटपुर में 100 बसों की व्यवस्था की है। यात्रियों को लम्बी कतारों में अधिक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए चारधाम यात्रा में धामों के दर्शन को टोकन, स्लॉट की व्यवस्था की गई है।
चार धाम यात्रा तैयारियों को बजट जारी
पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि आयुक्त गढ़वाल मंडल समेत जिलाधिकारियों को बजट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को कमिश्नर गढ़वाल मंडल पौड़ी को 25 लाख, जिलाधिकारी हरिद्वार एक करोड़, डीएम टिहरी एक करोड़, देहरादून एक करोड़, पौड़ी 50 लाख, चमोली तीन करोड़, उत्तरकाशी तीन करोड़, रुद्रप्रयाग तीन करोड़ का बजट दिया गया। कुल 12.75 करोड़ का बजट जारी किया गया।
साफ सफाई को 7.82 करोड़ का बजट
महाराज ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, जानकी चट्टी बैरियर से यमुनोत्री मार्ग तक स्टील फ्रेम शौचालयों की साफ सफाई, रखरखाव का इंतजाम किया गया है। कुल 7.82 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। 147 स्थाई शौचालयों में 1584 सीटों की व्यवस्था की गई है। गंगोत्री एवं यमनोत्री मार्ग पर 82 सीट, रूद्रप्रयाग में विभिन्न स्थलों पर निर्मित कुल 551 सीट, चमोली यात्रा मार्ग पर 60 सीट और हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर 20 सीट स्टील फ्रेम शौचालयों का संचालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।