जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम ने किया प्लेऑफ से पहले आखिरी अभ्यास
जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 के प्लेऑफ राउंड से पहले अपनी अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। टीम 25 और 27 अप्रैल को गुवाहाटी में मुंबई सिटी एफसी और फुटबॉल 4 चेंज अकादमी...
जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 के प्लेऑफ राउंड से पहले अपने अभ्यास का अंतिम चरण आज जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी ग्राउंड में पूरा कर लिया। टीम अब पूरी तैयारी के साथ गुवाहाटी रवाना होने को तैयार है, जहां वह ग्रुप डी में दो अहम मुकाबलों में भाग लेगी।यंग मेन ऑफ स्टील 25 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी और 27 अप्रैल को फुटबॉल 4 चेंज अकादमी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे खेले जाएंगे। यह प्लेऑफ राउंड फाइनल राउंड में जगह बनाने का सुनहरा मौका प्रदान करता है, और टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए उस अवसर को भुनाने के लिए तैयार है।ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर एफसी ने कुल 24 अंक हासिल किए और एआईएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी से महज एक अंक पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रही। इस प्रदर्शन ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है और अब सभी की निगाहें गुवाहाटी में होने वाले इन अहम मुकाबलों पर टिकी हैं।टीम के हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने प्लेऑफ से पहले टीम की तैयारियों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी रणनीति पर गहन काम किया है। लड़कों ने बहुत मेहनत की है, वे एकजुट हैं और उन्हें इस बात का पूरा अहसास है कि वे किस स्तर की प्रतिस्पर्धा में उतरने जा रहे हैं। मुंबई सिटी एफसी और फुटबॉल 4 चेंज अकादमी जैसी टीमों के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमारी टीम तैयार है।कैजाद ने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के विकास और भविष्य की संभावनाओं के लिए बेहद अहम है। उन्होंने जमशेदपुर एफसी की विकास प्रणाली और अकादमी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और उम्मीद जताई कि टीम की मेहनत रंग लाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।