क्षत्रिय चेतना मंच ने हर्षोल्लास से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
क्षत्रिय चेतना मंच ने महाराणा प्रताप जयंती हषोल्लास से मनाई। सोमवार को महाराणा प्रताप भवन ननूर खेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रायपु

क्षत्रिय चेतना मंच ने महाराणा प्रताप जयंती हषोल्लास से मनाई। सोमवार को महाराणा प्रताप भवन ननूर खेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव थपलियाल, सभा अध्यक्ष राजेंद्र खत्री ने महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि हमें धर्म और जाति से उठकर समाज सेवा में अपने आप को समर्पित करना चाहिए। महाराणा प्रताप से देश प्रेम और वीरता की प्रेरणा लेनी चाहिए। संकल्प समिति के सहयोग से विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
आलिया ने जौनसारी नृत्य और आराध्या ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। 12वीं बोर्ड की टॉपर अनुष्का राणा, समाजसेवी नवीन रावत को सम्मानित किया गया। मौके पर शशिकांत शाही, महेश रौथान, वरिष्ठ समाजसेवी रवि सिंह नेगी, देवेंद्र पुंडीर, श्याम यादव, अशोक वर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह तोमर, महेश रौथान, बुध सिंह रावत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।