Oasis School Wins Inter-School U-16 Cricket Match by 81 Runs ओएसिस, दून ब्लॉसम, टचवुड स्कूल ने जीते क्रिकेट के मुकाबले, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOasis School Wins Inter-School U-16 Cricket Match by 81 Runs

ओएसिस, दून ब्लॉसम, टचवुड स्कूल ने जीते क्रिकेट के मुकाबले

इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में द ओएसिस स्कूल ने मुकुंद के 48 रनों की पारी से द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 81 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओएसिस ने 116 रन बनाए, जबकि हिमालयन ने 35 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 29 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
ओएसिस, दून ब्लॉसम, टचवुड स्कूल ने जीते क्रिकेट के मुकाबले

इंटर स्कूल अंडर-16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुकुंद के शानदार 48 रनों की पारी से द ओएसिस स्कूल ने द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 81 रनों से हराया। द हेरिटेज स्कूल सहस्त्रधारा रोड में मंगलवार को मुकाबले खेले गए। द ओएसिस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 116 बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द हिमालयन पब्लिक स्कूल की टीम 7.2 ओवर में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

दूसरे मैच में दून ब्लॉसम स्कूल और विनहिल ग्लोबल स्कूल मैदान में उतरे। दून ब्लॉसम स्कूल के पहले बल्लेबाजी कतरे हुए निर्धारित आठ ओवर में 36 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनहिल ग्लोबल स्कूल आठ ओवर में 31 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरा मैच टववुड स्कूल और जॉर्ज पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। टचवुड स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए। जवाब में जॉर्ज पब्लिक स्कूल की टीम आठ ओवर में 36 रन ऑल आउट हो गई।

मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी, अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।