पीआरडी जवान मांगों को लेकर निदेशक से मिले
प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के जवानों ने सचिवालय में निदेशक प्रशांत आर्या से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगें रखीं। करीब दो घंटे चली वार्ता में आर्या ने सकारात्मक कार्यवाही का...

प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन के जवान मंगवार को सचिवालय में विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या से मिले। संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगे रखी। कर्मचारियों की निदेशक के साथ करीब दो घंटे वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार को पीआरडी निदेशालय में पीआरडी को लेकर बैठक होनी है। आर्या ने इस बैठक में कर्मचारियों के मुद्दों को रखने और सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती, मदन पाल, संपूर्णानंद, मदनपाल, सत्येंद्र नौगाई, अजय कुमार, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।