वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ आज बत्ती गुल
देहरादून में मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ बुधवार रात अपने घरों और प्रतिष्ठानों की बत्ती बंद रखेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर यह विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस...

देहरादून। वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ बुधवार रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की बत्ती बंद रखी जाएगी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देशभर में ये सांकेतिक विरोध किया जा रहा है। बोर्ड के उत्तराखंड सदस्य मुफ्ती सलीम कासमी का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से गरीबों के लिए वक्फ की गई संपत्तियां हथियाने की कोशिश है। मस्जिदें, दरगाहें, खानकाहें, चैरिटेबल संस्थाएं हाथ से निकल जाएंगे। बुधवार रात नौ से सवा नो बजे तक घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों की बिजली पंद्रह मिनट के लिए बंद कर दें। इसके माध्यम से काले कानून को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा। कहा कि दून के सभी इलाकों में इसकी पूरी तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।