Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRobbery in Patel Nagar Thieves Steal Jewelry and Cash from Empty House
घर से गहने और नकदी चोरी
पटेलनगर क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से गहने और नकदी चोरी कर ली। परिवार हरिद्वार गए थे और लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 1 March 2025 03:20 PM

पटेलनगर क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से गहने और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, नमनदीप पुत्र दीपा जग्गा निवासी विद्या विहार फेस-2 कारगी रोड देहरादून ने तहरीर दी कि वो परिवार के साथ 25 फरवरी को हरिद्वार गए थे। 26 की शाम देहरादून लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। चोरों ने पूरी तरह से घर खंगाला हुआ था। उन्होंने बताया कि घर से जेवर और धनराशि चोरी हुई है। पुलिस की ओर से आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।