SP Mamgai Honored with Natya Samrat Award for Over Six Decades of Theater Excellence वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को नाट्य सम्राट सम्मान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSP Mamgai Honored with Natya Samrat Award for Over Six Decades of Theater Excellence

वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को नाट्य सम्राट सम्मान

गीता भवन में हुए सामरोह में रंगकर्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किया सम्मानित देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक और व

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 19 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को नाट्य सम्राट सम्मान

मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक और वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को छह दशक से अधिक की रंगकर्म साधना, नाट्य निर्देशन, लेखन तथा अभिनय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन में नाट्य सम्राट अलंकरण से विभूषित किया। गीता भवन में चल रही रामकथा के समापन समारोह में प्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ रामकिंकर के शिष्य मैथिलीशरण ने एसपी ममगाईं को यह सम्मान प्रदान किया। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राकेश ओबेरॉय ने रंगकर्म क्षेत्र में ममगाईं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट नाट्य परम्परा के संवाहक के रूप में लोकरंजन के सिद्धहस्त निर्देशक और उच्च कोटि के कलाकार हैं।

मेघदूत संस्था के जरिए उन्होंने सैकड़ों युवाओं को रंगकर्म में पारंगत किया। वह पौराणिक और संस्कृत भाषा के साथ विषयों को लेकर आते हैं। एसपी ममगाईं के धार्मिक तथा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के तीन नाटकों की छह प्रस्तुतियां गीता भवन में भी हुई हैं। मेघदूत नाट्य संस्था ने हाल में उत्तराखंड की अमर प्रेम कथा अमर तिलोगा का मंचन टाऊन हॉल में किया था। उससे पूर्व गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के सुंदर कांड प्रसंग पर आधारित भय बिनु होई न प्रीत का मंचन भी किया। दोनों नाटकों को दूरदर्शन ने भी प्रसारित किया है। मौके पर गीता भवन के सचिव विपिन नागलिया, गुलशन खुराना, नंदकिशोर त्रिपाठी, विजय डबराल, सपना गुलाटी, सावित्री उनियाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।