दून में पहली बार आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी की भागवत कथा
रेसकोर्स के गुरु नानक इंटर कालेज ग्राउंड में होगी श्रीमद भागवत कथा 25 अप्रैल को रेसकोर्स में निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता।

श्री श्री बालाजी सेवा समिति दून में आगामी 26 अप्रैल से दो मई तक आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने जा रही है। जया किशोरी पहली बार दून में कोई कथा करेंगी। यह भव्य आयोजन रेसकोर्स के गुरु नानक इंटर कालेज ग्राउंड में होगा। यह जानकारी सोमवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में समिति के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दी। अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार 25 अप्रैल को प्रात: नौ बजे से अमरीक हॉल रेसकोर्स से भव्य कलश यात्रा पारंपरिक वेशभूषा में मातृशक्ति के नेतृत्व में निकाली जाएगी। आगामी चार धाम यात्रा की सफलता, देश के चहुंमुखी विकास, उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल भावना के साथ इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रमुख तीर्थों गंगोत्री, प्रयागराज आदि का अमृत जल शोभायात्रा के कलशों में डाला जाएगा। शोभायात्रा सनातन धर्म की जयघोष के साथ कथा स्थल पहुंचेगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। योगाचार्य डॉ.विपिन जोशी ने बताया कि 26 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा होगी। सचिन गुप्ता ने बताया कि आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए बैठने, प्रसाद आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि श्री श्री बाला जी समिति दून में लगातार सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करती आ रही है। मौके पर रामकुमार गुप्ता, संजय बंसल, सुमित अदलखा, श्रवण वर्मा, दीपक सिंघल, हरीश मित्तल, मनोज खंडेलवाल, सचिन गुप्ता, राजेश चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता, चंद्रेश लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।