Swami Vivekananda Foundation Distributes Medical Supplies with ONGC CSR Support विवेकानंद फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपी चिकित्सीय सामग्री, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSwami Vivekananda Foundation Distributes Medical Supplies with ONGC CSR Support

विवेकानंद फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपी चिकित्सीय सामग्री

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सीएसआर फंड की सहायता से यमुना कॉलोनी में चिकित्सा सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें देहरादून सीएमओ को आवश्यक उपकरण जैसे बीपी मशीन, वेट मशीन, और सर्जिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 21 March 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
विवेकानंद फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपी चिकित्सीय सामग्री

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सीएसआर फंड के सहयोग से शुक्रवार को द्वितीय क्लब यमुना कॉलोनी में सीएमओ कार्यालय के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था की ओर से देहरादून सीएमओ को बीपी मशीन, वेट मशीन, ओटी टेबल, सर्जिकल ट्रॉली आदि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि अपर सचिव स्वास्थ्य एवं सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड प्रदीप कुमार जोशी, विशिष्ट अतिथि सीएमओ देहरादून मनोज कुमार शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि सचिन गुप्ता ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यधिक सुदृढ़ बनाती है। इसी प्रकार अन्य संस्थाओ को भी आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में मदद मिले। अतिथियों ने संस्था व ओएनजीसी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के लिए इस पहल मील का पत्थर है। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीजीआईसी राजपुर रोड की बालिकाओं ने स्वागत गीत से किया। मौके पर ओएनजीसी के प्रतिनिधि डॉ. विकास लोहीवाल, अवनीश यादव, अभय शिवहरे, सागर चौधरी, अश्विनी यादव, प्रमोद थापा, दीपक जोशी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।