Uttarakhand Chief Secretary Directs Eco-Tourism Development with Community Involvement उत्तराखंड के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशे:आनंदबर्द्धन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Chief Secretary Directs Eco-Tourism Development with Community Involvement

उत्तराखंड के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशे:आनंदबर्द्धन

मुख्य सचिव ने वन विभाग के अफसरों के साथ हुई बैठक में दिए निर्देश ईको

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशे:आनंदबर्द्धन

देहरादून। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने वन विभाग के अफसरों को राज्य के वन क्षेत्रों में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के निर्देश। कहा कि ईको टूरिज्म की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता की जाए, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका में और सुधार लाया जा सके। उन्होंने सचिवालय में शुक्रवार को इस संबंध में वन विभाग के अफसरों की बैठक ली। कहा कि राज्य में ईको टूरिज्म के लिए अनेक स्थान है, जहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर इन स्थानों को संवारा जा सकता है। कहा कि प्रदेश का अधिकतम भू-भाग वन क्षेत्र हैं, जो प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने में सक्षम है।

उन्होंने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही इसमें सामुदायिक सहभागिता बढ़ाए जाने की भी बात कही। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (वन पंचायत) बीपी गुप्ता, प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा, मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो आदि मौजूद रहे। --- ट्रेकिंग की अनुमतियों को सिंगल विंडो सिस्टम मुख्य सचिव ने कहा कि सभी गतिविधियों को निर्धारित समय पर शुरू किया जा सके, इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। योजनाओं के कैलेंडर के अनुसार ही संचालित किया जाए। कहा कि प्रकृति से बिना छेड़-छाड़ किए छोटे-छोटे प्रयासों से पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि फॉरेस्ट वॉकिंग, नेचर ट्रेल जैसी गतिविधियों को बढ़ाया जाए। पर्वतारोहण और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम में तैयार किया जाए, ताकि देश- विदेश से सभी प्रकार की अनुमतियां एक बार आवेदन से प्राप्त हो सकें। उन्होंने वन विभाग को कैंपिंग साइट्स भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। ---- एकीकृत वेबसाइट की जाए तैयार उन्होंने पर्यटकों की संख्या एवं राजस्व के लक्ष्य को बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि आने वाले समय में योजनाएं लक्ष्यों के अनुरूप बनाई जाएं। वन प्रभागों में पर्यटन गतिविधियों अथवा योजनाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स के बजाय एक एकीकृत वेबसाइट तैयार की जाए, ताकि पर्यटकों को एक ही जगह पर सभी सभी गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।