Uttarakhand CM Pushkar Dhami Emphasizes Public Feedback for Effective Governance मुख्यमंत्री व मंत्रियों को प्रगति रिपोर्ट देंगे दायित्वधारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Pushkar Dhami Emphasizes Public Feedback for Effective Governance

मुख्यमंत्री व मंत्रियों को प्रगति रिपोर्ट देंगे दायित्वधारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, कहा योजनाओं के क्रियान्वयन के

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री व मंत्रियों को प्रगति रिपोर्ट देंगे दायित्वधारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थिति मुख्य सेवक सदन में सरकार के दायित्वधारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि दायित्वधारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनता से फीडबैक भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मंत्रियों के साथ ही सीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को राज्य के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति पहुंचे यह सभी का ध्येय होना चाहिए। उन्होंने दायित्वधारियों से कहा कि वह विभाग की योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण करें और फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि दायित्व मिलने के बाद आप सभी की जनसेवा के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

उन्होंने विभागीय कार्यों की निगरानी के लिए बैठक करने के साथ ही योजनाओं के प्रचार पर भी फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि दायित्वधारी जनहित के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों की बैठक में भी दायित्वधारियों को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, ज्योति गैरोला, देवेंद्र भसीन, पुनीत मित्तल, विनय रोहेला, रजनी रावत, मधु भट्ट, हेमराज बजरंगी, एश्वर्या रावत, विनोद उनियाल, कुलदीप कुमार, विश्वास डाबर, सुभाष बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।