प्राइवेट अस्पतालों में भी लागू हो गोल्डन कार्ड
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (चौहान गुट)की गुरुवार को हुई बैठक में प्राइवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई गई। 10 अप्रैल तक समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद चौहान ने कहा कि निजी अस्पतालों ने गोल्डन कार्ड में इलाज की सुविधा देने से साफ इंकार कर दिया है। इससे कर्मचारियों, पेंशनर्स को दिक्कत पेश आ रही है। यदि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण स्तर से कोई कार्रवाई न की गई, तो प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री गुड्डी मटूड़ा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज किया जाएगा। यूपीएस के विरोध में एक अप्रैल को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद काला दिवस के रूप में मनाएगा। कहा कि दुर्गम सुगम को ध्यान में रखकर ही तबादले किए जाएं। कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ दिया जाए। बैठक में रमेश चंद भट्ट, अशीष कोठारी, रमेश चंद्र मंमगाईं, दीपक उनियाल, वीरेंद्र सिंह रौथाण, धीरज, प्रदीप शर्मा, मुकेश बहुगुणा, निमिश शर्मा, सुमित्रा पंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।