Workshop on Alcohol and Drug Abuse Prevention Organized by Uttarakhand Open University and Sparsh Himalaya University नशे से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWorkshop on Alcohol and Drug Abuse Prevention Organized by Uttarakhand Open University and Sparsh Himalaya University

नशे से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय ने नशा और शराब abuse पर कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। कुलपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
नशे से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला की ओर से प्रिवेंशन फ्रॉम एल्कोहल एंड ड्रग एब्यूज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी और मुख्य वक्ता मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही युवाओं से अपील की कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए वह खुद पहल करें। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस मौके पर स्पर्श हिमालय विवि के के कुलपति प्रोफेसर काशीनाथ जैना, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, डॉ. रविकांत ने विचार रखे। मंच संचालन डॉ. शिवानी रावत ने किया। कार्यशाला में मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक डॉ. सुभाष रमोला, तरुण नेगी, शैलजा और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय से डॉ. स्मृति बिजल्वाण, डॉ. साक्षी, डॉ. शालिनी, डॉ. शिवचरण नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।