नशे से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय ने नशा और शराब abuse पर कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। कुलपति...

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला की ओर से प्रिवेंशन फ्रॉम एल्कोहल एंड ड्रग एब्यूज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी और मुख्य वक्ता मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही युवाओं से अपील की कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए वह खुद पहल करें। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस मौके पर स्पर्श हिमालय विवि के के कुलपति प्रोफेसर काशीनाथ जैना, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, डॉ. रविकांत ने विचार रखे। मंच संचालन डॉ. शिवानी रावत ने किया। कार्यशाला में मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक डॉ. सुभाष रमोला, तरुण नेगी, शैलजा और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय से डॉ. स्मृति बिजल्वाण, डॉ. साक्षी, डॉ. शालिनी, डॉ. शिवचरण नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।