Disaster struck with rain girl died Pithoragarh highway closed Uttarakhand weather forecast from 11 May उत्तराखंड में बारिश के साथ बरसी आफत, बच्ची की मौत-पिथौरागढ़ में हाईवे बंद, 11 मई से यह पूर्वानुमान; PHOTOS, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Disaster struck with rain girl died Pithoragarh highway closed Uttarakhand weather forecast from 11 May

उत्तराखंड में बारिश के साथ बरसी आफत, बच्ची की मौत-पिथौरागढ़ में हाईवे बंद, 11 मई से यह पूर्वानुमान; PHOTOS

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश पर विशेषतौर से अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में दो दिन अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के कई जगह हुई भारी बारिश आफत साबित हुई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बारिश के साथ बरसी आफत, बच्ची की मौत-पिथौरागढ़ में हाईवे बंद, 11 मई से यह पूर्वानुमान; PHOTOS

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आसमान से बारिश के साथ मौत भी बरसी है। गर्मी के बीच बारिश राहत के साथ मुसीबत भी लेकर आई है। आकाशीय बिजली गिरने से कोटद्वार में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि, पिथौरागढ़ जिले में हाईवे पर मलबा आने से ट्रैफिक बंद रहा। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 11 मई से अगले एक से दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश पर विशेषतौर से अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में दो दिन अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के कई जगह हुई भारी बारिश आफत साबित हुई। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरामपुर तल्ला में आसमानी बिजली गिरने से एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई।

जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही प्रदेश में कई जगह मलबा आने से सड़कें बाधित रहीं। कोटद्वार के एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि शनिवार शाम तेज बारिश के बाद बिजली गिरने से 11 वर्षीय सुहानी की मौत हो गई। जबकि पिता 30 वर्षीय सोनू और मां सोनम घायल हो गए।

उत्तराखंड का यह है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 11 मई को देहरादून दून समेत कई पहाड़ी जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और झोंकेदार तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 16 मई तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

देहरादून-मसूरी समेत उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में शनिवार दोपहर को बाद तेज बारिश हुई। इससे मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार-सोमवार को भी अधिकांश हिस्सों में इसी तरह का मौसम रहने का पूर्वानुमान है।

Disaster struck with rain girl died highway closed in Pithoragarh Uttarakhand weather forecast from May 11

अल्मोड़ा में बारिश के बाद आफत

अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के उडखोला (तड़ागताल) गांव में शनिवार को अतिवृष्टि से खदुवागाड़ गधेरा अचानक उफान पर आ गया। इससे भारी नुकसान हुआ। पत्थर और बोल्डर आने से गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई। वहीं, गांव के लिए बनी पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही जगह-जगह कृषि भूमि मलबे और बोल्डरों से पट गई।

पिथौगराढ़ में मलबा आने से हाईवे बाधित

पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को मुनस्यारी और गंगोलीहाट में तेज बारिश हुई। इससे पिथौरागढ़-गंगोलीहाट नेशनल हाईवे नाली के पास मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे के दोनों तरफ करीब 80 छोटे-बड़े वाहन करीब साढ़े तीन घंटे तक फंस गए। इनमें एक एंबुलेंस और बारात का एक वाहन भी फंस गया।

Disaster struck with rain girl died highway closed in Pithoragarh Uttarakhand weather forecast from May 11

देहरादून में बारिश से जलभराव बदहाल सड़कों से आफत

देहरादून में तेज बारिश के बाद दून विहार जाखन, टर्नर रोड, केदारपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ। जहां सड़कों की खुदाई की गई है वहां लोग परेशान रहे। निगम पार्षदों ने नाले नालियों की सफाई का काम पूरा कराने और बरसात से पहले साॅकपिट निर्माण आदि करने की मांग की है।

पूर्व पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि क्लेमेनटाउन कैंट क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान के परिसर में बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। यहां जंगल की ओर से आ रहे नाले को बंद कर दिया गया है। इससे घरों में बारिश का पानी जमा होने की आशंका है। गोचर कालोनी दून विहार में पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों के आसपास जमा हो रहा है।

पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने बताया कि नगर निगम को लिखित रूप से बताया गया है। लोक निर्माण अनुभाग ने कदम नहीं उठाया। वार्ड 83 केदारपुर में सीवर लाइन कार्य चल रहा है। सड़कों की खुदाई से वाहन चालकों, राहगीरों, छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।