shahrukh khan film pathaan 2 will shoot in chile read the deatils शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 में दिखेगी इस देश की खूबसूरती, शूटिंग लोकेशन को लेकर हो रही है बातचीत, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan film pathaan 2 will shoot in chile read the deatils

शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 में दिखेगी इस देश की खूबसूरती, शूटिंग लोकेशन को लेकर हो रही है बातचीत

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। अब खबरों की मानें तो पठान 2 को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं। एक रिपोर्ट के आधार पर पठान 2 की शूटिंग के लिए मेकर्स चिली की खूबसूरत लोकेशन पर विचार कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 में दिखेगी इस देश की खूबसूरती, शूटिंग लोकेशन को लेकर हो रही है बातचीत

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान के साथ धमाकेदार वापसी की थी। फिल्म ने 500 करोड़ की शानदार कमाई के साथ बाहुबली 2 के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म कई मायनों में खास थी जिसके एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग में की गई थी। अब पठान 2 के चर्चे हो रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के लिए चिली की खूबसूरत लोकेशन पर विचार किया गया है। इस जगह पर शाहरुख खान अपनी फिल्म के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर सकते हैं।

चिली के राष्ट्रपति का न्यौता

दरअसल, हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट भारत के दौरे पर आए थे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मुंबई में फिल्ममेकर्स से भी बातचीत की। उनका मकसद था – अपनी खूबसूरत देश को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के जरिए दुनिया के सामने लाना। एक्टर और प्रोड्यूसर अंशुमन झा ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने चिली के राष्ट्रपति और संस्कृति मंत्री कैरोलीना अरेडोंडो से मुलाकात की और फर्स्ट रे फिल्म्स के जरिए सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 'लखड़बग्घा 3' की शूटिंग भी अगले साल चिली में करने की प्लानिंग है।

चिली में शूट होगी पठान 2

अंशुमान ने कहा, “यशराज फिल्म्स की ‘पठान 2’ और मेरी फिल्म ‘लखड़बग्घा 3’ को लेकर चिली में शूटिंग के लिए बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि हम चिली के राष्ट्रपति के उस विज़न को आगे बढ़ा पाएंगे जिसमें वे अपने देश की खूबसूरती को सिनेमा के माध्यम से बड़े स्तर पर दिखाना चाहते हैं।” रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के डेलीगेशन ने YRF स्टूडियोज का दौरा भी किया है।

पठान ने किया था धमाका

बता दें कि 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम किरदार निभाया था। यशराज के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। यह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सलमान खान के टाइगर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर शामिल है। अब देखना यह होगा कि पठान 2 चिली की लोकेशन्स पर क्या धमाका करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।