रजत दलाल की नाक के नीचे से 'बैटलग्राउंड' की ट्रॉफी ले उड़ी ये टीम, तस्वीरें देख फैंस हुए खुश
'बैटलग्राउंड' का 10 मई को ग्रैंड फिनाले था। फिनाले में रजत दलाल की टीम, हरियाणा बुल्स, रुबीना दिलैक की टीम, मुंबई स्ट्राइकर्स, अभिषेक मल्हान की टीम, दिल्ली डोमिनेटर्स और नीरज गोयत की टीम, यूपी दबंग ने अपना पूरा दम दिखाया।

रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' काफी सुर्खियों में रहा। ये शो अपने कंटेस्टेंट से कहीं ज्यादा अपने विवादों के चलते खबरों में रहा है। 'बैटलग्राउंड' का 10 मई को ग्रैंड फिनाले था। इसमें चार टीमों के बीच कड़ा कॉम्पिटीशन देखने को मिला। फिनाले में रजत दलाल की टीम, हरियाणा बुल्स, रुबीना दिलैक की टीम, मुंबई स्ट्राइकर्स, अभिषेक मल्हान की टीम, दिल्ली डोमिनेटर्स और नीरज गोयत की टीम, यूपी दबंग ने अपना पूरा दम दिखाया। लेकिन ट्रॉफी एक ऐसी टीम ले उड़ी जिसकी आप उम्मीद नहीं कर सकते थे।
इस टीम ने जीती ट्रॉफी
'बैटलग्राउंड' ग्रैंड फिनाले शनिवार यानी 10 मई को हुआ। इसमें चारों टीम ने एक-दूसरे को मात देने की पूरी कोशिश की, लेकिन विनर की ट्रॉफी अभिषेक मल्हान की टीम, दिल्ली डोमिनेटर्स ने जीता। इस खुशी को जाहिर करते हुए अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस बार अभिषेक ने एक नहीं, बल्कि दो-दो ट्रॉफी अपने नाम की। तस्वीर में अभिषेक के साथ उनके टीम की दो लड़कियां नजर आ रहे हैं। तीनों एक ही फ्रेम में काफी खुश दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने कैप्शन में दोनों विनर्स को बधाई देते हुए कहा, ‘इस बार सीधे 2 ट्रॉफी एक साथ। चलो पांडा गैंग चलते हैं।’
आसिम संग अभिषेक की हुई थी लड़ाई
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान की पोस्ट की गई तस्वीरों में 'बैटलग्राउंड' के बाकी लोग जैसे रुबीना दिलैक, शिखर धवन, कशिश कपूर और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। आपको याद दिला दें कि 'बैटलग्राउंड' में आसिम रियाज का रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से जमकर लड़ाई हुई। इसी के बाद शो से आसिम को निकाला गया था। उनकी जगह नीरज गोयत ने ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।