Anupama Twists: घरेलू हिंसा का केस डालेगी प्रार्थना, गौतम पर फूटेगा पराग का गुस्सा?
Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे प्रार्थना वो करके दिखाएगी जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हमेशा अत्याचार सहती रहने वाली प्रार्थना के जब पानी सिर से ऊपर जाएगा तो वह सख्त कदम उठाएगी।

Anupama Upcoming Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में अभी दो हाई वोल्टेज तमाशे चल रहे हैं। एक तरफ जहां माही और आर्यन की शादी को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना ने अत्याचार की हद पार होने पर कृष्ण कुंज की राह पकड़ी। उधर गौतम समझ जाएगा कि अब बाजी उसके हाथ से निकल रही है, तो वह प्रार्थना के लौटने से पहले ही उसके बारे में कोठारी परिवार के सामने झूठों का ऐसा पहाड़ खड़ा करेगा, कि उसके लिए सफाई देना मुश्किल हो जाए। लेकिन अनुपमा प्रार्थना का साथ देगी और उसे लेकर पराग कोठारी के आलीशान विला पर पहुंच जाएगी।
गौतम पर फूटेगा पराग कोठारी का गुस्सा?
अनुपमा, राही, प्रेम और पराग भी प्रार्थना की तरफ होगा और ऐसे में गौतम अकेला पड़ने लगेगा। वह फौरन वसुंधरा कोठारी का सहारा लेगा और मोटी बा भी हमेशा की तरह अपने ही बच्चे को गलत ठहराना और परंपरा की ढकोसलेबाजी के आधार पर गौतम को सपोर्ट करान शुरू कर देगी। लेकिन इस बार गौतम की एक नहीं चलेगी। क्योंकि इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक फंसेगा इसमें गौतम ही और जब उसका सच सबके सामने आएगा तो उस पर पराग कोठारी का गुस्सा फूटेगा।
गौतम पर घरेलू हिंसा का केस डालेगी प्रार्थना
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में काफी वक्त से घरेलू हिंसा वाला यह चैप्टर चल रहा था, जिसके खत्म होने का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था। प्रार्थना अपनी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने और ऐसे अत्याचारी से निजात पाने का फैसला लेगी। वह चोरी छिपे एक वकील से मिलेगी और उसे अपनी सारी कहानी बताएगी। वह किसी को खबर नहीं लगने देगी कि उसके जेहन में क्या चल रहा है। प्रार्थना इस वकील को वह सब बताएगी जो उसने इस शादी में अभी तक सहा होगा। वह गौतम को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का फैसला करेगी।
डर के बावजूद लड़ती रहेगी पराग की बेटी
दिखाया जाएगा कि पानी सिर से ऊपर निकलने के बाद कैसे प्रार्थना डरी-सहमी होने के बावजूद न्याय के लिए लड़ेगी। लेकिन अनुपमा और अंश इसमें किस हद तक उसका साथ दे पाएंगे और उन्हें प्रार्थना का साथ देने की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी इन सवालों के जवाब भी हमें आगे मिलेंगे। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।