उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फर्जीवाड़ा नहीं होगा आसान, अब ऐसे होगा तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन
- सचिव पर्यटन की ओर से साफ किया गया कि पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने को आधार लिंक किया गया। आधार कार्ड के अलावा वोटर कार्ड समेत केंद्र सरकार के अन्य पहचान पत्रों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पंजीकरण को अनिवार्य रूप से आधार लिंक किए जाने से नाराज चार धाम तीर्थ पुरोहित और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंगलवार को सचिवालय में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे से मिले।
सचिव पर्यटन की ओर से साफ किया गया कि पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने को आधार लिंक किया गया। आधार कार्ड के अलावा वोटर कार्ड समेत केंद्र सरकार के अन्य पहचान पत्रों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एसोसिएशन के विरोध पर सचिव ने साफ किया कि पिछले यात्रा काल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ही आधार लिंक पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पिछले साल एक ही नाम से पंजीकरण करने पर दुरुपयोग के मामले सामने आए।
इस फर्जीवाड़े को देखते हुए इस वर्ष ओटीपी आधारित आधार लिंक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी। बताया कि जिनके पास आधार नहीं हैं, वह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त परिचय से संबंधित दस्तावेज दिखाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके अलावा यात्री ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकेंगे। जो भी यात्रा पर आएगा, उसके दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में महा पंचायत महासचिव बृजेश सती, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, केदार सभा प्रवक्ता पंकज शुक्ला, केदार सभा महासचिव राजेंद्र तिवारी, गंगोत्री मंदिर समिति के प्रतिनिधि रजनीकांत सेमवाल, चार धाम होटल एसोसिएशन महासचिव निखिलेश सेमवाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पंचायत समिति अध्यक्ष उमेश सती, महापंचायत प्रवक्ता प्रशांत डिमरी, व्यापार सभा केदारनाथ अध्यक्ष चंडी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
धामों के कपाट खुलने की तारीख
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगा। 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, दो मई को केदारनाथ धाम, चार मई को बदरीनाथ धाम, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।
भ्रामक वीडियो बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में निर्णय हुआ कि यात्रा काल के दौरान यात्रा से संबंधित भ्रामक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही पुरानी क्लिपिंग को सोशल मीडिया में प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।