Dustbins garbage bags mandatory in vehicles for Uttarakhand Chardham Yatra traffic rules also strict उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर गाड़ियों में डस्टबिन-गारबेज बैग अनिवार्य, ट्रैफिक नियमों पर भी सख्ती, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dustbins garbage bags mandatory in vehicles for Uttarakhand Chardham Yatra traffic rules also strict

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर गाड़ियों में डस्टबिन-गारबेज बैग अनिवार्य, ट्रैफिक नियमों पर भी सख्ती

  • उत्तराखंड यात्रा काल के दौरान ही मानसून सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में सड़क हादसों के साथ प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी कुछ क्षेत्र संवेदनील हो जाते हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर गाड़ियों में डस्टबिन-गारबेज बैग अनिवार्य, ट्रैफिक नियमों पर भी सख्ती

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान यातायात नियमों पर सख्ती बरती जाएगी। पुष्कर सिंह धामी सरकार सभी राज्यों को चारधाम यात्रा के दौरान यातायात से जुड़ी एडवाइजरी जारी करेगी। यात्रियों को ट्रक-ट्रैक्टर में भरकर लाने पर रोक लगाई जाएगी।

दुपहिया वाहनों के जरिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलमेट, रफ्तार व सुरक्षा के सभी मानक सख्ती से लागू होंगे। इसके साथ पर्वतीय रूट पर यात्रियों को लेकर आने वाले कामर्शियल वाहनों के ड्राइवर को पर्वतीय रूट पर वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है।

यात्रा काल के दौरान ही मानसून सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में सड़क हादसों के साथ प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी कुछ क्षेत्र संवेदनील हो जाते हैं। राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार विशेष एहतियात बरत रही है।

सचिव-परिवहन बृजेश कुमार संत ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए हर सेक्टर में कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग यातायात के लिहाज से कई कदम उठा रहा है।

चारधाम रूट पर सभी परिवहन अधिकारियों को जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय करने और यातायात नियमों का शतप्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही देश के अन्य राज्यों को भी एडवाइजरी भेजी जाएगी।

डस्टबिन और गारबेज बैग रहेगा अनिवार्य

यात्रा के दौरान स्वच्छता के लिए वाहनों में डस्टबिन और गारबेज बैग को भी अनिवार्य किया जाएगा। इससे यात्री सड़कों पर कचरा फेंकने के बजाय अपने डस्टबिन में डालेंगे। फिर इस कचरे को सरकार द्वारा बनाए गए डस्टबिन में ही डालना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।