ऐसा काम करो हर ब्लॉक से एक छात्र मेरिट में आए: धन सिंह
हल्द्वानी में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर ब्लॉक से एक छात्र मेरिट सूची में आए। उन्होंने सरकारी स्कूलों के छात्रों की कमी पर चिंता...

हल्द्वानी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की कुमाऊं मंडल क्षेत्र की एफटीआई सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ऐसा काम किया जाए कि प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम एक छात्र मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस बार बारवहीं कक्षा के परिणामों में टॉप 25 में 102 छात्रों में सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या बेहद कम रही। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी के ब्लॉक एक छात्र ऐसा हो जो मेरिट में आए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी को तत्काल दूर किया जाए। पानी बिजली, शौचालय, भूमि की रजिस्ट्री, फर्नीचर का इंतजाम किया जाए। कहा कि दुर्गम- सुगम स्कूलों का कोटिकरण जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी से एक स्कूल को गोद लेने की बात कही।
इनसेट
कोई ट्रांसफर के लिए पहुंचा तो कोई नौकरी के लिए
एफटीआई सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई संगठनों के लोग मंत्री से मिले। उच्च शिक्षा विभाग में तैनात अतिथि शिक्षकों ने अपनी नौकरी को लेकर मंत्री से बात की। डीएलएड पास अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने, पैरा एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी निर्मला देवी ने भी मंत्री से रोजगार को लेकर मुलाकात की। कुछ शिक्षक ट्रांसफर के लिए अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर भी मंत्री से मिलने पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।