Government Pensioners Demand Resolution of Golden Card Issues पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा बीस सूत्रीय मांगपत्र, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGovernment Pensioners Demand Resolution of Golden Card Issues

पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा बीस सूत्रीय मांगपत्र

हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने गोल्डन कार्ड की कमियों को दूर किये जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 2 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री को भेजा बीस सूत्रीय मांगपत्र

हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने बुधवार को गोल्डन कार्ड की कमियों को दूर किये जाने सहित 20 सूत्रीय मांगपत्र सीएम को भेजा है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सेवानिवृत कर्मियों की मांगो का समाधान नहीं किए जाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही समाधान नहीं होने पर वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रान्तीय संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह गौनिया, रमेश चंद्र पांडेय, शाखा अध्यक्ष लीलाधर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनसी जोशी, उपाध्यक्ष वीके मिश्रा, महासचिव विजय तिवारी, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजिनियर्स फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीसी जोशी, भुवन चंद्र पांडेय, राजेंद्र बोरा, जेएस खोलिया, बीसी पांडेय, योगेंद्र पांडेय, कुंदन सिंह बंगारी, नेत्र प्रकाश गौड़, डीडी शर्मा, एमके तिवारी, एलएम पांडे, दिनेश पाठक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।