हल्द्वानी में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव
हल्द्वानी में 11 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बालाजी मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष झांकियां सजाई जाएंगी। कार्यक्रम 10 अप्रैल से प्रारंभ होगा और यात्रा...

हल्द्वानी, संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव पर 11 अप्रैल को श्री बालाजी मंदिर समिति रूपनगर के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बार श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए विशेष झांकियां सजाई जाएंगी। मंगलवार को बरेली रोड में मंदिर के व्यवस्थापक महंत पूरन चंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसवार्ता में लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की गई। कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज को भव्य चोला अर्पित कर आयोजन का शुभारंभ होगा। 11 अप्रैल शुक्रवार को शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी शिशु मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, जेल रोड, मुखानी होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के ध्वज पूजन में महंत पूरन चंद्र पाठक, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और संयोजकगण शामिल होंगे। यात्रा के समापन पर भंडारे का आयोजन भी होगा। 12 अप्रैल को मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे सुंदरकांड पाठ, 11 बजे महाआरती, दोपहर 12 से 3 बजे तक भंडारा और रात 8 बजे से बालाजी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इसमें बाहर से आए कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
पुस्तिका का विमोचन किया
प्रेसवार्ता के दौरान मां बाराही शक्तिपीठ देवीधुरा के अध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने श्री बाला जी महाराज उपासना संग्रह पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा की पूरन चन्द्र पाठक इस महोत्सव को कई वर्षों से मना रहे हैं। इस बार के प्रयास भी सराहनीय हैं। प्रेसवार्ता में खीमानंद बृजवासी, वारांश शर्मा भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।