MBPG College Hosts Poetic Spring Open Mic Students Showcase Creativity एमबीपीजी कॉलेज में दिखी छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMBPG College Hosts Poetic Spring Open Mic Students Showcase Creativity

एमबीपीजी कॉलेज में दिखी छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति

- कविता के रंगों में खिला ‘पोइटिक स्प्रिंग हल्द्वानी,संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज के अंग्रेजी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 25 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
एमबीपीजी कॉलेज में दिखी छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति

हल्द्वानी,संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने शुक्रवार को आयोजित ‘पोइटिक स्प्रिंग ओपन माइक कार्यक्रम में कविता, कहानी, गीत व उक्तियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विचार व्यक्त किए। छात्रों के साथ प्राध्यापकों ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ एनएस बनकोटी ने ऐसी साहित्यिक प्रस्तुतियों के शैक्षणिक और मानसिक लाभों को रेखांकित किया। ओपन माइक मंच पर बिना भाषा की बाधा के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों ने वसंत की अनुभूति को शब्दों में ढाला। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलोफर अख्तर ने इस आयोजन की प्रासंगिकता पर कहा कि इससे युवा अभिव्यक्ति को सही मंच मिलता है। उर्वशी, गुल नाज, निर्मल मेहता, संचिता, रंजीत, पूजा, प्रखर आदि प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर किया। संचालन भावेश पाठक ने किया। जबकि इसकी सफलता में डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. किरन, डॉ. दीक्षा, डॉ. प्रभा पन्त, डॉ. नवलकिशोर लोनी और डॉ. चारु ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।