Missing 12th Grade Student in Haldwani Police Launch Search काठगोदाम से 12वीं का छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMissing 12th Grade Student in Haldwani Police Launch Search

काठगोदाम से 12वीं का छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं का छात्र लापता हो गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। छात्र सोमवार सुबह स्कूल गया था...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 9 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
काठगोदाम से 12वीं का छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं का छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने लापता छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है। काठगोदाम थाना क्षेत्र के चौफुला चौराहा, दमुवाढूंगा निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई जो कि 17 वर्ष का है, सोमवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकला है। शाम को वह स्कूल से घर आया लेकिन इसके बाद एकाएक कहीं चला गाय और देर शाम तक वह वापिस नहीं लौटा। तमाम जगहों पर पूछताछ के बाद भी जब छात्र का कोई सुराग नहीं लगा तो वह पुलिस के पास पहुंचे। एसओ काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की खोजबीन की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।