Mysterious Death of Unknown Man Near Bajpur Highway Investigation Underway बाजपुर हाईवे पर संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMysterious Death of Unknown Man Near Bajpur Highway Investigation Underway

बाजपुर हाईवे पर संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत

कालाढूंगी में बाजपुर मुख्य हाईवे पर मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की है। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 22 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर हाईवे पर संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत

कालाढूंगी। बाजपुर मुख्य हाईवे पर मोटेश्वर महादेव मंदिर मार्ग के पास सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रख दिया है। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि बाजपुर सड़क पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो अधेड़ खून से लथपथ पड़ा था। चेहरे पर चोट के निशान थे। अधेड़ को उठाकर सीएचसी कालाढूंगी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 54 वर्ष है। आसपास पता करने पर पता चला कि नेपाली मूल का एक व्यक्ति झोला लेकर शाम को सड़क किनारे घूम रहा था। मृतक के पास से भी एक झोला बरामद हुआ है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक वही व्यक्ति है। एसओ ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए हल्द्वानी मोर्चरी में रखवाया गया है। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। अंदेशा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।