शांति भंग करने पर चार घंटे थाने में बिठाया
हल्द्वानी में नैनीताल की घटना के बाद भाजयुमो नेता विपिन पांडे और उनके तीन समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। चार घंटे थाने में बिठाए जाने के बाद, भाजपा समर्थकों ने कोतवाली में अधिकारियों का घेराव...

हल्द्वानी। नैनीताल की घटना के बाद हल्द्वानी में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे भाजयुमो नेता व उनके तीन समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और चार घंटे थाने में बिठाए रखा। पुलिस की कार्रवाई से नाराज भाजपा समर्थित लोगों ने कोतवाली में अधिकारियों का घेराव किया। ढाई घंटे तक यहां हंगामा होता रहा। बाद में हिरासत में लिए चारों को छोड़ा तब भीड़ शांत होकर लौटी। एसओ विजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार को कठघरिया में भाजयुमो नेता विपिन पांडे अपने समर्थकों के संग मिलकर नैनीताल की घटना पर विरोध प्रदर्शन और रैली की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस ने इससे पहले ही कठघरिया पहुंच चार लोगों को हिरासत में ले लिया। दोपहर दो बजे पुलिस ने शांति भंग में चालान के बाद सभी को छोड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।